सीहोरर जिले के आष्टा में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की हुई बैठक अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा, अनुविभागीय अधिकारीपुलिस मोहन सारवान दोनो थाना प्रभारी एवम तहसीलदार रघुवीरसिंह मराबी की उवस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक।

       




संजय जोशी

  बैठक में शहरके गणमान्यजन, दोनो समुदाय के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी ने सरकार की कोरोना महामारी की गाईड लाइन का हवाला देते हुवे आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, अनन्त चौदस जुलूस , ताजिये व मोहर्रम के जुलूस को नही निकालने हेतु बात रखी गई जिसे दोनो समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति प्रदान की, सभी त्यौहार घरों पर ही मनाएं कोई सार्वजनिक आयोजन नही होंगे न ही कही पंडाल सजेंगे न ही कही पर ताजियो को इमामबाड़ा में रखा जावेगा।

   जोभी आयोजन किये जावेंगे वो सभी अपने अपने धर्मो के अनुसार घरों पर ही मनाए जाएं ऐसा कोई कार्य न किया जावे जिससे एक स्थान पर भीड़ जमा हो ।

  सभी प्रकार के जलसे जुलूसों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा।

इसके लिए शासन प्रशासन अपनी ओर से पूरी तैयारी कर चुके है आष्टा अनुभाग के अंतर्गत आनेवाले सभी स्थानों पर उक्त गाईड लाइन का पालन करवाया जावेगा

         वहीँ जैन समाज के पर्व पर्युषण वर्तमान में आना लाइन के माध्यम से मनाए जा रहे है आने वाले त्यौहार भी इसी तरह मनाएं जावेंगे।

 बाईट sdm रवि वर्मा

 बाईट sdop मोहन सारवान