भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री
-------------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अजनास जिला देवास द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय अजनास पर मनाई गई इस अवसर पर राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष राजेश विश्नोई ने राजीव जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि राजीव जी ने दूरसंचार क्रांति देश में लेकर आए पंचायती राज की स्थापना की और युवाओं के लिए रोजगार को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे हमारा देश कैसे विकास करें इस ओर ध्यान देते थे इस अवसर पर प्रकाश चंद्र सेठी विनोद चावड़ा लालचंद जयसवाल सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष मगन मंदसौरे शरीफ उस्ताद जितेन गुर्जर घुडन पटेल आईटी सेल जिला सचिव राजू गुर्जर ललित जयसवाल जगदीश सरपंच दीपक डाबी योगेंद्र दरबार युवक कांग्रेस आईटी सेल ब्लॉक संयोजक आरिफ खान ईश्वर बागले रामअवतार कारीगर गोविंद चावड़ा छबील मिश्रा प्रकाश जैन पिकु विष्णु गुर्जर रशीद भाई आदि वरिष्ठ जन एवं कांग्रेस जन जन उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ