खातेगांव मे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव
गांधी जी की जंयती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई
----------------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
संचार क्रांति के जनक त्रिस्तरीय पंचायत राज्य के निर्माता युवाओ के सच्चे हितेषी, रामराज्य के कुशल सारथी आधुनिक निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को जवाहर चौक चौपाटी खातेगांव मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रुप से कांग्रेस जनो ने 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाई गई ! कोविड-19 महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ,इस अवसर पर कन्नौद जनपद अध्यक्ष डॉक्टर ओम पटेल,पीसीसी सदस्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ,ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा,कैलाश सोलंकी,मुकेश नायक,रफीक शेख,सतीश कासलीवाल,नंदू काला,पप्पू सरपंच,कमल कासलीवाल,मनू सोलंकी,मनोज सिह गुर्जर,चंदू काका,अजीत दुबे,अशोक कुण्डल,राजवीर कुड़िया,गोपाल यादव,रघवीर पंवार,अरविंद बाहोरे, राजेन्द्र खदाव,दिपक राठौर राजू टाडा,दिनेश बरड़,सुनिल राठोर,विलाल खा,सोनू धरवा निकेश गंगवाल,मोहन यादव सभी काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे!
0 टिप्पणियाँ