राजकुमार फ़नात के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग
----------------------------------------
हत्यारों को गिरफ्तार नही करने पर आदिवासी/दलित संगठनों द्वारा कलेक्ट्री का घेराव - सालवी
---------------------------------------
प्रभुलाल गरासिया
उदयपुर
उदयपुर खेरवाड़ा तहसील के गठिया निवासी राजकुमार फ़नात के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार सायं मृतक परिजन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ पुलिस महानिरीक्षक के नाम एक परिवाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति शर्मा को दिया ।
परिजनों के साथ सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पीआर सालवी ,राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स के बाबूलाल घावरी,भीम सेना के दिनेश रायकवाल एमनिया पाड़ला मृतक के पिता बंशीलाल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्वाति शर्मा से भेंट कर एक परिवाद पेश किया जिसमें खेरवाड़ा के गठिया निवासी राजकुमार फ़नात उम्र 26 वर्ष की हत्या में शामिल दादु उर्फ राजेश पिता पन्नालाल जोशी, पन्ना लाल पिता थावरचंद जोशी, योगेश पिता वेणीराम जोशी, वेणीराम पिता थावर चंद जोशी एवं हत्या में शामिल अन्य अभियुक्त गण के विरुद्ध मृतक के पिता बंशीलाल ने बावलवाड़ा थाना में एक एफआईआर नंबर 90 भादस की धारा 302 एवं 3(2)(v) एससी/ एसटी एक्ट के 26 जुलाई को दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जिससे परिवार एवं आदिवासी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार को तथा उसके गवाहों पर दबाव डालकर डराया धमकाया जा रहा है पुलिस द्वारा पीड़ितों के जबरन कोरे कागजो पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं और पीड़ितों को ही शांति भंग के झूठे आरोप लगाकर पाबंद करने की कार्रवाई की गई ।
सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पीआर सालवी ने बताया कि राजकुमार फ़नात के हत्यारों को गिरफ्तार नही कर पुलिस द्वारा पीड़ितों को परेशान करने से आदिवासी समाज तथा तमाम अनुसूचित जाति /जनजाति के संगठनो में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है ।
सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट पीआर सालवी, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स के बाबूलाल घावरी,आदिवासी क्रांति मंच राजस्थान के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बाबूलाल कलासुआ, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के घनश्याम सिंह तावड़,भीम सेना के दिनेश रायकवाल एमनिया पाड़ला सहित कई दलित आदिवासी जनसंगठनों ने संयुक्त बयान जारी कर राजकुमार फनात के हत्यारों को एक सप्ताह में गिरफ्तार नहीं किया तो तमाम दलित आदिवासी संगठनों द्वारा उदयपुर जिला कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्री का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की रहेगी।
परिजनों में मृतक के पिता बंसीलाल फ़नात, नाना लाल फ़नात, नवलराम, शांतिलाल, अनिल कुमार ,पंकज कुमार, लीला देवी , मृतक की माता सुशीला देवी, दिनेश कुमार भनात आदि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ