टोंकखुर्द


कांग्रेस के कार्यक्रम में अटल जी को याद कर दी श्रद्धांजलि ।l







संवाददाता

आनंद ठाकुर

देवास

टोंकखुर्द - मध्यप्रदेश शासन के पुर्व PWD मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुचे जिसमे टोंकखुर्द पहुच कर टोंकखुर्द मे कबड्डी नेट का वितरण किया साथ ही यहा देश के पुर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपाई की पुण्यतिथि पर आज उन्हे उन्हे याद करते हुए सामूहिक श्रद्धांजलि सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर दी गई वह कहा गया कि अटल जी के टाइम पर वह अटल जी की जो राजनीति की सोच थी आज भाजपा उसे राजनीति की सोच से भटक गई है उन्होंने अपने सरकार ऐसी खरीद फरोख्त करके ना बनाते हुए गिरा दी थी और आज बीजेपी इसके उलट हर राज्य में विधायक खरीद खरीद कर सरकार बनाने की कोशिश में लगी रहती है आज अटल जी की पुण्यतिथि पर भाजपा के इस कृत्य कार्य से वह भी खुश नहीं होंगे हम कांग्रेसी परिवार के लोग हमेशा से अटल जी का सम्मान करते आए हैं उनकी रीति नीति का भी हम सम्मान करते हैं इसीलिए आज हम यहां उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं उक्त कार्यक्रम शक्ति माता चौक टोंकखुर्द पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।