बड़ी ख़बर
देवास-
देवास के सिरोल्या क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस से BJP में गए पूर्व विधायक(सिंधिया समर्थक बागी) मनोज चौधरी पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने साधा निशाना...
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बोले जीतू पटवारी-
बगैर नाम लिए माईक से बोले जीतू पटवारी-
अगर यहाँ से कांग्रेस जीतेगी...
तो मैंने जो पाप किया गलत चयन का वो धुलेगा...तो मैं मोक्ष को प्राप्त होऊंगा...
और अगर आप लोगों ने वो काम नहीं किया तो यह समझ लेना,कि मैं तड़पता रहूँगा...
तो क्या मुझे आप लोग इस पाप से मुक्ति दिलाना चाहते है.......
साथ ही कहा कांग्रेस एकजूट है....एक-एक कार्यकर्ता की आत्मा का सवाल है......
----------
आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मनोज चौधरी को हाटपिपल्या से विधायक पद का टिकिट दिलवाने में जीतू पटवारी की भी अहम भूमिका थी।
संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास
सिंधिया समर्थक हाटपिपल्या के पूर्व विधायक मनोज चौधरी विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए थे। उन्होंने अपना पहला ही विधानसभा चुनाव प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी को हराकर जीता था...
-----------
इस अवसर पर इनके साथ पूर्व पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल विधायक कुणाल चौधरी तवर सिंह चौहान राजवीर सिंह बघेल, मनोज राजानी, अशोक पटेल सहित कई वरिष्ठ जन मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ