बड़े हुए बिजली बिलों को लेकर सिराली में विद्युत विभाग के दफ्तर का घेराव



संवाददाता राहुल जाट

सिराली। नगर में कांग्रेस नेता अभिजीत शाह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के दफ्तर का घेराव किया और बढ़े हुए बिजली के बिल वापस लेने की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस मौके पर कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने कहां की कोविड-19 महामारी के समय में क्षेत्र में बिजली बिल किसानों और आमजन को बहुत अधिक बढ़ा कर दिए गए हैं जबकि बीते माह में सबसे अधिक बिजली कटौती की गई। यहां बिजली विभाग के अधिकारियों के समक्ष बिजली के बढ़े हुए बिलों को उनके सामने आग लगाकर जलाया गया और बिल भरने से साफ मना किया गया। शाह ने कहा कि कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में फरवरी माह में मात्र ₹100 के बिजली बिल आए थे वह बिल अब बढ़कर 700 से ₹1000 तक आए हैं।बिजली बिलों में 7 से 10% तक की मनमानी वृद्धि की गई है वहीं क्षेत्र में वर्ष 2018 का किसानों को ना फसल बीमा मिला ना ही मूंग का समर्थन मूल्य । यहां कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली बिल की वृद्धि का विरोध किया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हाय हाय के नारे लगाए गए बिजली विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर बिल कम करने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागु पटेल ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष सुरेश रानवे उमेश पाटील हयात खान भगवान निकुम संजय साध संदीप गुर्जर मौजूद थे।