पोला अमावस्या के पर्व पर कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन ने नर्मदा स्नान पर लगाई रोक 

इक्का दुक्का नर्मदा भक्ति दिखे घाटों पर..

------------------------------

            खातेगांव  अनिल उपाध्याय

नर्मदा के प्रसिद्ध सिध्दनाथ व रिद्धि नाथ घाट पर बुधवार अमावस्या के पर्व पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए ,प्रशासन ने नर्मदा नदी में स्नान करने आए श्रद्धालु पर लगाई रोक लगाई गई, 

प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के आदेश का असर भी यहां देखने को मिला सुबह से ही मंदिरों एवं घाटों पर छाया रहा सन्नाटा !वही इक्का-दुक्का श्रद्धालुओं को को छोड़कर घाटों पर पसरा रहा सन्नाटा! नेमावर टीआई ऩीता देहरवाल व हंडिया टीआई सीएस सरियाम, ने हमारे संवाददाता को बताया है कि स्थानीय प्रशासन ने नर्मदा घाटों पर पुलिस विभाग राजस्व विभाग की ड्यूटी लगाई गई थी! उन्होंने बताया है कि बरगी डैम के 13 गेटो से 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी डैम से छोड़ा गया है! उसको लेकर भी प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है! नगर परिषद सीएमओ हरिओम कचोले ने बताया कि नगर परिषद द्वारा भी इस दौरान विशेष साफ-सफाई व्यवस्था की गई तथा तथा लोगों को कोरोना से जागरूक किया गया