2 जिलों को जोड़ने वाले पुल का कब होगा निर्माण
-----------------------------
खातेगांव
मध्यप्रदेश के देवास जिले के तहत खातेगांव विधानसभा के आखरी छोर पर जहां नर्मदा नदी की परिक्रिमा बाले साधु संत भी यह मार्ग से गुजरते है लेकिन जब जिम्मेदार की लापरवाही हो तो जनता को उदासीन ही हाथ लगती हैं, ग्राम पिपलनेरिया और बुदनी विधानसभा के मध्य ककेड़ी नदी से स्थानीय व आम लोगों को वारिस में विगत 50 बर्षो से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने बिजलगांव से पिपलनेरिया तक एवं छीपानेर से ककेडी नदी तक तो करोड़ो रु की लागत से RCC रोड तो बना दिया लेकिन पुल नही बन बाया गया जिससे RCC रोड का सदुपयोग नही हो रहा हैं। और हजारों किसान इस समस्या परेशान हो रहे है, ग्रामीणों का कहना है इससे करीब 25 से 30 ग्राम लाभान्वित होंगे। यह पुल बन जाने से नेमावर अंचल से सीधा संपर्क भोपाल व होशंगाबाद से हो सकेगा ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार अधिकारियो को निवेदन किया एवं मौखिक रूप से भी कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है!
इस मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के वेहद करीबी माने जाने बाले
एक नेता को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है लेकिन जनप्रतिनिधि नेताओ द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है। इस मामले को लेकर भा.ज.पा के खुद कार्यकर्ता एवं वोटर भी अपनी पार्टी के लोगो से काफी कुंठित हैं। ऐसे में भा.ज.पा सरकार के लिए कई प्रश्न उठते हैं कि पिछली बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार 15 बर्ष रही लेकिन अपनी ही विधानसभा का पुल नही जोड़ पाए, जबकि खातेगांव विधानसभा 173 के अधिकांश वोटर भारतीय जनता पार्टी सक्रिय कार्य करता है लेकिन जब जनता की नही सुनी गई तो धीरे धीरे जनता भारतीय जनता पर्टी से कट रही है। ऐसे में आगामी समय में जनप्रतिनिधि के लिए संकट बन सकती है ककेडी नदी.
जनवरी से पुल का
निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा
---------------------------
पुल का निर्माण कार्य जनवरी तक प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है! पुल के निर्माण कार्य पूरा होने पर लगभग 20 से 25 गांव का सीधा देवास जिले सीहोर जिले में संपर्क जुड़ जाएगा
विधायक आशीष शर्मा खातेगांव
0 टिप्पणियाँ