देवास पुलिस की बड़ी सफलता
नेमावर थाना क्षैत्र से नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
---------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
नाबालिग लड़की के अपहरण करने वाले आरोपी नेमावर पुलिस खोजी नजरो से आखिरकार नहीं बच पाया! पुलिस ने आरोपी को होशंगाबाद जिले के पिपरिया खजुरिया से हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त कर ली हे! जबकि अपहृत नाबालिग लड़की को पहले ही सीहोर जिले के मुरादी खुर्द से बरामद कर लिया गया था! पुलिस की भनक लगती है आरोपी नाबालिग को सड़क किनारे छोड़ कर भाग गया था!
नेमावर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी शिवराम पिता हरिनारायण गोस्वामी उम्र 60 साल नि0 दुलवा के द्वारा नेमावर थाना पहुचकर रिपोर्ट की गई कि उसकी नाबालिग बालिका उम्र 13 साल को 20.07.20 के प्रातः 6 बजे से 06ः20 के बीच ग्राम दुलवा घर से कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है! फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ठ अधिकारीयो श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौद श्री सुर्यकांत शर्मा, एसडीओपी महोदय कन्नौद श्री ब्रजेशसिंह कुशवाह को अवगत कराया गया !जिनके मार्गदर्शन मे टीम गठित कर अपृहत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की तलाश की गई। मुखबीर की सूचना एवं मोबाईल की टावर लोकेशन के आधार पर अपहर्ता को दिनांक 22.07.20 को ग्राम खजूरिया कला थाना श्यामपुर जिला सीहोर से बरामद किया गया था जिसके द्वारा बताया गया कि उसे दिपेश पिता बद्रीप्रसाद रघुवंशी नि0 खजूरिया कला थाना श्यामपुर जिला सीहोर का बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया था आरोपी के द्वारा पिड़िता के साथ उसकी मर्जी के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाये एवं पिडिता को खजूरिया कला गाॅव के किनारे छोड़ कर भाग गया था प्रकरण मे धारा 376 भा0द0वि0 एवं पाक्सो एक्ट की इजाफा किया गया है। आरोपी दिपेश की तलाश करते पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 18.08.20 को ग्राम मुहारी खुर्द थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया जिला होशंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नीता देअरवाल, उप निरी0 चिन्तामण चैहान, आरक्षक योगेश, मनीष मीणा, राजेन्द्र विशनोई, खुशबु, एवं सायबर सेल आरक्षक शिवप्रताप सिह एवं सचिन चैहान, की सराहनीय भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ