कोरोना से बचाव की जनता को समझाइश देने बरसात में छाता लगा कर निकले तहसीलदार ओर पटवारी
मास्क नहीं लगाए व्यक्तियों से वसूल किया जुर्माना
पिताजी के साथ फल की दुकान पर बैठे बच्चे को मास्क लगाए होने पर ₹100 देकर तहसीलदार ने किया सम्मान
संवाददाता राहुल जाट
हरदा - आम जनता को कोरोना कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग सहित जागरूक करते हुए आज 19 अगस्त को तहसीलदार हंडिया डॉ अर्चना शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के पटवारियों, लिपिकों, आर.आई. और नगर पालिका तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों के साथ एक जन जागरूकता रैली का आयोजन स्थानीय घंटाघर चौराहे से किया गया। इस दौरान सड़क पर निकलने वाले राहगीरों को मास्क लगाने की समझाइश देते हुए बिना मास्क लगाये लोगों से जुर्माना बसूल कर उन्हें मास्क दिये गए।
व्यापारियों और आम जनता को जागरूकता का संदेश देते हुए एलाउंसमेंट करके कोरोना के खतरों को बताया गया और उसके बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। इस दौरान एक फल के ठेले पर अपने पिता के साथ बैठे 6 वर्ष के बालक को मास्क लगाए देखकर तहसीलदार डॉ अर्चना शर्मा ने उसे ₹100 देकर सम्मानित भी किया। आज जागरूकता रैली के दौरान 14 सौ रुपए का जुर्माना बिना मास्क लगाए हुए व्यक्तियों से वसूल किया गया। जिसकी नगर पालिका अमले द्वारा विधिवत रसीद काटकर मौके पर ही संबंधित व्यक्तियों को मास्क के साथ दी गई। जिला प्रशासन के आदेश पर सुबह 10.30 बजे हरदा नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र घंटाघर से निकली जागरूकता रैली नगर पालिका चौराहा, चांडक चौराहा, नारायण टॉकीज, अंबेडकर चौराहा होते हुए सब्जी मंडी के रास्ते प्रताप टॉकीज चौक से बड़ा पोस्ट ऑफिस होकर वापस घंटाघर पर 1.30 बजे समाप्त हुई। जागरूकता रैली में तहसीलदार हंडिया डॉ अर्चना शर्मा, नायब तहसीलदार हंडिया भरत अहिरवार, आर आई संतोष पथोरिया, पटवारी गण राजीव जैन, फूल सिंह उईके, नीरज आमें, जितेंद्र ठाकुर, रमेश नाग, दीपक राजपूत, आशीष मालवीय, राजकुमार परिहार, विजेंदर सिंह, योगेंद्र दांगी, डेबिट तिर्की, लोकेंद्र बामनिया, लिपिक वितुल यादव, पंकज कानवा, जमादार विनोद कर्मा आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही रैली में एस के बोहरे उपयंत्री नगर पालिका हरदा के साथ नगरपालिका का अमला और पुलिस विभाग का अमला उपस्थित था।
0 टिप्पणियाँ