खातेगांव तालाब के सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर: सीएमओ वर्मा
--------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
इंदौर- बैतूल हाईवे पर खातेगांव में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य इन दिनों प्रगति पर है!
यह बात खातेगांव नगर परिषद के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने कई आपने कहा कि शहर एवं तालाब के आसपास रहने वाले रहवासियों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी को रोकने के लिए तलाव की डीपीआर तैयार करने के लिए आई ट्रेड प्रपोजल तैयार किया गया है !वास्तुशिल्पी अनुसार एप्रोच तैयार किया जा रहा है कई महत्वपूर्ण कार्य भी इन तीनों प्रगति पर है साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं पहुंच मार्ग का निर्माण के साथ ही बाउंड्री वाल का कार्य प्रगति पर है! ज्ञातव्य है कि खातेगांव नगर के मध्य तालाब के पास वाले स्थान पर दो शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा। एक 50 लाख की लागत से एवं दूसरा 25 लाख की लागत से । इसी स्थान पर सब्जी मार्केट के लिए ओटले एवं टीन सेट का निर्माण ,हाकर जोन का निर्माण भी होना है । इस कार्य का निरीक्षण खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी ने मौका स्थल पर पहुंचकर किया । एसडीएम संतोष तिवारी ने मौका स्थल निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ हमले को दिशा निर्देश दिए की मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी करें।भूमि का सीमांकन करें खातेगांव नगर के मध्य में नगर का सुंदर एकमात्र तालाब और उस तालाब के पास भूमि पर शॉपिंग कांप्लेक्स,सब्जी मार्केट हांकर से जोन का निर्माण होने से नगर के लोगो को रोजगार मिलेगा
0 टिप्पणियाँ