देवास
संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास
देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार तहसीलदार पूनम तोमर ने ग्राम खजूरिया जागीर थाना बीएनपी में अवैध कालोनाइजर सोहन पिता मदनलाल नान्देल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। अवैध कालोनाइजर सोहन नान्देल निवासी इन्दौर द्वारा ग्राम खजूरियाजागीर में तनिशा बिल्डकॉन प्रायवेट लिमि. इंदौर व आनंद फर्म बनाकर बिना किसी अनुमति के अवैध कालोनी विकसित करने व लोगों को अवैध कालोनी में आवासीय प्लाट बेचने का काम किया गया है। कालोनाइजर के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
0 टिप्पणियाँ