विधायक शर्मा की मौजूदगी मे
अधिकारियो की बैठक हुई 

----------------------------------
      संवाददाता 
     अनिल उपाध्याय 
        खातेगांव 
खातेगांव जनपद पंचायत सभागृह में शनिवार को विधायक आशीष शर्मा की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई ,जिसमे एसडीएम सन्तोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमति राधा मंहत,सीएमओ आंदीलाल वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत टीना पंवार, बीएमओ गणपत बघैल बीईओ किशनलाल उइके प्राचार्य मनीष यादव एएसआई अंरविन्द भदौदिया सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे, बैठक मे कोरोना को लेकर चिन्ता व्यक्त करते हुए आगामी पर्वौ को लेकर व्यवस्थाओ पर चर्चा कर प्रशासन की तैयारियो की समीछा की गई !
वही लाकडाउन के दोराण विशेष नजर व सावधानियां रखने की बात कही गई!