खातेगांव मे खुली दुकानो पर प्रशासन ने की चलानी कार्यवाही कर 18 हजार रुपये की वसूली, खातेगांव दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ओर मिले 54 लोगों का लिया सैंपल

 ---------------------------------
           संवाददाता 
        अनिल उपाध्याय 
          खातेगांव 

शनिवार सुबह प्रशासन को जेसे ही खबर लगी की नगर के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई,तावडतौड प्रशासन के आला अधिकारी S.D.M संतोष तिवारी ,तहसीलदार श्रीमती 
राधा महंत ,थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती C.M.O.आंनदीलाल वर्मा बीएमओ गणपत सिह बघैल तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे वार्ड क्रमांक 12 की उस गली व ईमली बाजार एेरिया को तुरन्त कंटेनमेटजोन बनाया गया! वही 108 एंम्बुलेन्स से देवास भेजा गया! उधर प्रशासन ने लाकडाफन के दौराण खुली मिली दुकानो पर कार्यवाही करते हुए 18 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की डॉ अनुराग बागडे ने बताया कि उक्त व्यक्ति डायबिटीज ,शुगर का मरीज है, और बेड भी काफी अधिक है 55 वर्ष की उम्र जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उक्त व्यक्ति को अमलताज हॉस्पिटल देवास पहुंचाया गया l सीएमओ आनंदी लाल वर्मा ने अधीनस्थ अमले के साथ पहुंचकर . वार्ड क्रमांक 12 एवं 14 में जहां कंटेनमेंट जोन बनाया, सेनीटाइजर का छिड़काव किया गया सुरक्षा की दृष्टि से । कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की सतत नजर नगर पर है l