----------------------------
उदयपुर ब्यूरो
प्रभुलाल गरासिया
की रिपोर्ट
हरियाली अमावस्या के अवसर पर भिलिस्थान टाइगर सेना चितौड़गढ़ की डूंगला तहसील कार्यकारिणी का गठन एवं विस्तार किया गया, भिलिस्थान टाइगर सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल भील एवं भिलिस्थान टाइगर सेना प्रदेश प्रवक्ता सुनील चौहान भील की अनुसंशा पर सत्यनारायण भील को डूंगला तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ! इस अवसर पर सामाजिक मुद्दों पर एवं संघटन को मजबूत करने पर चर्चा की गई!
1 टिप्पणियाँ
सुरेश कुमार कटारा पाल सर्सिया तहसील सराडा जिला उदयपुर prees रिपोर्ट का काम करना चाहता हूं
जवाब देंहटाएंजय जोहार
Mob. 8003281010