सोनकच्छ

भोरासा 
‪कारगिल विजय दिवस पर देश के अमर शहीदों को नमन। 

कारगिल दिवस के उपलक्ष में रोटरी क्लब व प्रेस क्लब ने किया शहीद के पिता का सम्मान
,,,,,



संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास


भौरासा - देश की आन, बान और शान की ख़ातिर अपने प्राणों की आहुति देकर हम भारतवासियों को विजय दिलाने के लिए हमारे कारगिल के अजेय नायकों को सलाम करते हुए आज रोटरी क्लब व प्रेस क्लब भौरासा के द्वारा आज ग्राम कूलाला पहुंचकर अनंतनाग में पिछले दिनों शहीद हुए कूलाला के वीर शहीद संदीप यादव के स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहिद संदीप यादव की प्रतीमा पर पुष्प माला पहनाकर शहीद को नमन किया वही शहीद संदीप यादव के पिता कान्तिलाल जी यादव का सम्मान किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा ग्राम कूलाला में छोटे बच्चों को जेम्स चॉकलेट वितरित की गई वहीं लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क भी वितरित किए गए इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर, सचिव सचीन यादव, किशोर वर्मा, राधेश्याम शर्मा, छोगालाल चौधरी , राजेन्द्र यादव, प्रदीप मंत्री, करणसिंह यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, अभय नागर, निक्की नामदेव अंकित मालवीय आदी लोग उपस्थित रहे ।