कोरोना संक्रमण की बड़ी रफ्तार अब पहुँचा ग्रामीण क्षेत्रो में
धीरे धीरे ग्रमीण अंचलो में पैर पसार रहा है कोरोना
आज आई रिपोर्ट के मुताबिक 28 लोग पाजेटिव मिले जिनमे सीहोर के दो पत्रकार साथी भी शामिल है साथ ही सीहोर के 12 व्यक्ति , आष्टा क्षेत्र के 9 ग्राम माना खेड़ी में 2 कोठरी में 2 आष्टा में 2 सेवदा में 3 बुधनी बकतरा से 2 इच्छावर्से 4 ओर 1 नरसुल्लागंज में मिले है।।
  इसप्रकार कुल 28 लोगो की रिपोर्ट पाजेटिव आई है।