कोरोना का कहर जारी।
क्या लॉक डाउन के बाद सुधरेगी स्थिति
ब्रेकिंग न्यूज़
कोरोनावायरस ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में फिर दी दस्तक आज 5 पॉजिटिव निकले। संख्या पहुंची 39 पर।
नगर के सेमनरी रोड पर एक, कोठरी में दो ,मानाखेड़ी एवं सेवदा में 1 --1 ,इस प्रकार कुल 5 पॉजिटिव निकले हैं ।जिन्हें सीहोर कोविड-केयर सेंटर पर भेजा जा रहा है। इस प्रकार नगर में 8 कंटेंटमेंट क्षेत्र तथा 1 ग्रामीण अंचल में कुल 9 कंटेंटमेंट क्षेत्र शेष हैं। पांच नए कंटेंटमेंट क्षेत्र बनेंगे।पॉजिटिव की संख्या 39 पर पहुंची, लेकिन इसमें से 19 लोग स्वस्थ होकर अपने घर आ चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है,शेष 19 पाजेटिव है तथा एक कालौनी चौराहा को अस्पताल में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ