कन्नौद के टाकलीखेडा गाँव मे एक ही परिवार के 4 लोग जिसमें 2 महिला 2 पुरुष कोरोना पॉजिटिव निकले
----------------------
       संवाददाता 
     अनिल उपाध्याय 
       खातेगांव 

कन्नौद के टाकलीखेडा गाँव मे एक ही परिवार के 4 लोग जिसमें 2 महिला 2 पुरुष कोरोना पॉजिटिव निकले ,जिससे क्षेत्र में एक बार और कोरोना को लेकर दहशत बढ़ गई! देश में चल रही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक देे दी है समीप ग्राम टाकलीखेड़ा में दो महिलाएं दो पुरुष कोरोनावायरस पॉजिटिव निकलने से क्षेत्र व गााँव मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वही प्रशासन भी सतर्क हो गया है कन्नौद बीएमओ विवेक अहिरवाल ने बताया कि ग्राम टाकलीखेड़ा में दो महिला एवं दो पुरुष की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है चारो लोग एक ही परिवार के है सभी का ईलाज कन्नौद अस्पताल में ही चल रहा है।