…................................
          देवास'
     अनिल उपाध्याय
          
देवास जिले में चल रहे गुंडा अभियान के अंतर्गत लंबे समय से फरार वारंटी ओं की धरपकड़ भी की जा रही है उदयनगर पुलिस द्वारा 6 जुलाई से 9 जुलाई 3 दिनों में कुल 8 स्थाई वारंटी ओं को पकड़ा 10 वांरन्टी तामील हुए न्यायालय में पेश हुए , चार वारंटी संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे 10 साल से फरार चल रहे थे वारंटी इनको पकड़ने में उदयनगर पुलिस महत्वपूर्ण पूर्ण भूमिका निभाई पुलिस अधीक्षक देवास डा. शिवदयाल सिह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटियों को पकड़ने के अभियान में थाना प्रभारी उदय नगर ने दो दिनों के भीतर ही सात लोगों को पकड़कर 10 स्थाई वारंट तामिल किए , जिससे कि बदमाशों के बीच हड़कंप मचा हुआ है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वारंटियों की लगातार आगे धरपकड़ जारी रहेगी वांरटियो मे मांगीलाल भिलाला 38 साल निवासी किशनगढ़ ,दीवान सिंह कौरकू 32 वर्ष पीपल्यालोहार ,
शोभाराम 38 वर्ष आगराखुर्द, 
हरिसिंह जिलाला 50 साल नीमखेड़ा ,राजाराम 30 साल बोरखेड़ी ,महेश 30 वर्ष वोरखेडी 
धर्मेंद्र भिलाला पानाघाट शामिल हे!