सोनकच्छ गुंडा अभियान अंतर्गत 4 को लगवाई बाजार में उठक-बैठक, जुलूस भी निकाला।

नगर में थाना प्रभारी के कार्य की हुई सराहना।

संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास


सोनकच्छ प्रतिनिधि :- सोनकच्छ थाना प्रभारी प्रीति बाथरी के थाना संभालते ही नगर मे अमन चैन शांति को लेकर क्षेत्र में गुंडा अभियान कार्यवाही चालू है इसके अंतर्गत मंगलवार को थाना प्रभारी ने चार युवकों पर धारा 110 की कार्यवाही की जिसमें जुबेर पिता अब्दुल रऊफ खां (42 वर्ष) मौलाना आजाद मार्ग सोनकच्छ टीपू पिता शहजाद खान (28 वर्ष) सोनकच्छ जितेंद्र पिता लालू जी बागरी (30 वर्ष)निवासी जगदीशपुर व एक अन्य को पकड़ कर नगर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकालते हुए उनसे उठक बैठक लगवाने के पश्चात सभी आरोपियो को थाने लाकर धारा 110 मे कार्यवाही कर नगर में अमन चैन की समझाइश देकर छोड़ दिया गया नए थाना प्रभारी द्वारा किऐ जा रहे उत्कृष्ट कार्य की नागरिकजन व प्रबुद्धजनों द्वारा खूब सहारना की जा रही है।
 गौरतलब है कि रविवार को पत्रकार वार्ता में थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया था की नगर में गुंडा अभियान के तहत कार्यवाही की जाएंगी, और क्षेत्र अवैध धंधों पर भी लगाम लगाई जाएंगी, ईधर जहा एक ओर गुंडा अभियान के साथ नगर में रोड़ ओर लगी दुकानों और भीड़ इकट्ठा कर रहे दुकानदारों को भी थाना प्रभारी द्वारा समझाईश दी जा रही है। ताकि रोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुचारू रूप से जारी रहे।