हरदा शुक्रवार 24 जुलाई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन

हरदा में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज और बढ़े

 सुबह 5 तथा शाम को 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

61 हुई संख्या 102 मरीज स्वस्थ हुए 6 की मौत हो चुकी



अंकुश विश्वकर्मा हरदा 


हरदा /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शुक्रवार 24 जुलाई को कुल 29 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से एम्स भोपाल से 5 तथा ट्रूनाट मशीन से 24 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से एम्स भोपाल से 5 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा ट्रूनॉट मशीन से 6 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट में बैरागढ हरदा निवासी 55 वर्षीय पुरुष , गोगिया निवासी 48 वर्षीय पुरुष, खेड़ीपुरा हरदा निवासी 40 वर्षीय पुरुष , देव कालोनी हरदा निवासी 67 वर्षीय पुरुष, ग्राम रहटगांव निवासी 57 वर्षीय पुरुष श्यामा नगर हरदा निवासी 32 वर्षीय पुरुष, उवां निवासी 28 वर्षीय पुरुष, फारेस्ट कॉलोनी हरदा निवासी 53 वर्षीय पुरुष, गडीपुरा हरदा निवासी 45 वर्षीय महिला, रहटाखुर्द निवासी 50 वर्षीय पुरुष एवं घोडाकुंड निवासी 35 वर्षीय पुरुष शामिल है।
      शुक्रवार को 87 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 3489 में से 3276 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 213 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 61 है, 102 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 4 हज़ार 416 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 53 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ्य लाभ दिया गया।