-------------------------------------
संवाददाता
राहुल जाट, अंकुश विश्वकर्मा
अनिल उपाध्याय
- हरदा
-------------------------------------
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पूरे परिवार सहित हुए होम कोरोंटाइन सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरदा जिला हॉस्पिटल हरदा में पूरे परिवार सहित कराया कोविड 19 टेस्ट हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टर मनीष शर्मा ने लिए सैंपल
इससे पूर्व भी भोपाल एम्स में दो बार करा चुके है टेस्ट सीएम के आग्रह पर खुद को किया कोरांटाइन रिपोर्ट आने तक रहेंगे होम कोरंटाइन कोरोना रिपोर्ट आने तक कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने आप को होम क्वारंटाइन किया। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को उनके ग्रह ग्राम बारंगा में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एंव जनता से अपील कि है आप भी घर पर रहें मिलने न आएं कोरोनो से बचने के लिए मास्क का उपयोग करे, शोसल डिस्सेसन का पालन करे अपने आप को स्वस्थ रखे गांव शहर जिला प्रदेश देश को स्वस्थ्य रखे स्वस्थ्य रहे सबको स्वस्थ्य रखे, साथ ही प्रदेश में सभी अस्वस्थ लोगों के स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना की ।
0 टिप्पणियाँ