ब्रेकिंग न्यूज़
:खातेगांव मे मिला फिर एक नया पॉजिटिव मरिज,
-------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
खातेगांव में कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा है आज आई रिपोर्ट में फिर एक नया पॉजिटिव मरीज खातेगांव का ही निकला खातेगांव के गुजरगांव से पॉजिटिव मरीज ने अपनी एंट्री की कल तक शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला रोना मत ग्रामीण अंचलों में भी पैर पसारने लगा है! कोरोना वायरस का रुख अब ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ हैं जो बहुत ही खातक है , क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का रहना खाना पीना सब साथ मे सामुहिक रुप से होता है, प्रत्येक गांव में जहां देखो लोग भीड़ बनाकर चौपाल पर बैठकर शौकिया तौर पर पत्ते खेलते दिखाई देंगे या किसी भी मुद्दे पर चर्चा करते।आज से शासन प्रशासन ने होटलें रैस्टोरैंट मॉल खोलने का निर्णय लिया है जो संक्रमण को बहुतायत मे बढाएगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता।लेकिन अब जो संक्रमण फैला शासन प्रशासन के भी काबू में न होनेवाला है।आज कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 80 जिसमें नेगेटिव संख्या-75 न्यू पॉजिटिव संख्या-01 रिपीट सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-2 रिजेक्ट संख्या-02
कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-288 प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव 1 गुजरगांव, खातेगांव, जिला देवास-M-22 वर्ष
आज तक जिले में मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -146
आज तक कोरोना संक्रमित (पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-83
आज तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-09
आज तक जिले के कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज संख्या-54
0 टिप्पणियाँ