---------------------------
            संवाददाता
          अनिल उपाध्याय
             खातेगांव


खातेगांव अनुभाग के अंतर्गत कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रामक की रोकथाम एवं बचाव के लिए पांजिटिव कोरोना व्यक्तियो की ट्रेबल हिस्ट्री एवं कांटेक्ट हिस्ट्री की ट्रेसिग 
करवाने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है! जिसमें नवीन कुमार पटवारी मगन गूर्जर रोजगार सहायक गोविंद यादव सैनिक ,सुनील प्रजापत आरक्षक ,अशोक शाक्य शिक्षक उर्मिला बाई ,
मणीवाई आश,प्राची अलावे पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग के साथ ही गुजरगांव के लिए श्रीमती टीना पंवार सीईओ जनपद पंचायत खातेगांव, बागदा के लिए श्रीमती राधा मंहत तहसीलदार खातेगांव, काकरिया के लिए नायब तहसीलदार चंद शेखर परमार को इसीडेम कमांडर नियुक्त किया गया!