खातेगांव को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में !
8 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
(9753414558)
------------------------------------
खातेगांव मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है! स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्टों के मुताबिक बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 9 मरीजों की जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें के 8 खातेगांव और कन्नौद की एक महिला पॉजिटिव पाई गई! जिसमे वार्ड नं 10 कन्नौद जिला देवास की 49 साल की महिला, गुजरगांव खातेगांव,,देवास का 35 वर्ष का युवक,गुजरगांव खातेगांव ,देवास की 43 वर्ष की महिला, गुजरगांव खातेगांव, देवास की 13 वर्ष की किशोरी, गुजरगाँव खातेगांव का 20 वर्ष का युवक, गुजरगाव खातेगांव का 11 वर्ष का किशोर, कांकरिया खातेगांव की 35 वर्ष की महिला, ग्राम बागदा खातेगांव की 12 वर्ष की किशोरी और ग्राम बागदा खातेगांव के 8 वर्ष के बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अब तक 147 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जिसमें से 81 लोग अस्पताल में इलाज करवाकर पूर्णता स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं।वही प्रशासन 2 मरीजों को इंदौर में शामिल कर रहा है। प्रशासन के आंकड़े के हिसाब से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 145 हुई है । अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज 55 है।
1 टिप्पणियाँ
बहुत सुंदर दोस्त ।
जवाब देंहटाएंहमारे यहां भी कल एक पॉजिटिव निकला है जिसके लिए हमने पिछले दिनों समाचार लगाया था प्लास्टिक पन्निया बेचने वालों के पास सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग नहीं हो रहा है कल पता लगा थी वह लड़का भी प्लास्टिक पन्नी बेचने का काम करता था..