सीहोर जिला हुआ कोरोनावायरस से मुक्त, कोरोना पीड़ित आष्टा तहसील के कोवोइड सेंटर में भर्ती सभी पांचो मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर।
------------------
संवाददाता
संजय जोशी
आष्ट्रा
लंबे समय से ग्रीन जोन में आष्टा नगर अचानक कोरोन की चपेट में आया था 2 दिनों में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप सा मच चुका था फिर तो आज आष्टा नगर ने राहत की सांस ली है और एक बार फिर कोरोना मुक्त नगर बन चुका है। कोरोना वारियर्स की मेहनत रंग लाई और कोरोना कि इस जंग में सफलता हासिल की। अब सीहोर जिला फिर से हुआ कोरोना के संक्रमण से मुक्त।
कोरोना बीमारी से अपने पिता को खोने के बाद एक ही परिवार के 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद चारों लोगों को सीहोर के कॉवोइड सेंटर मैं भर्ती कराया गया था आज उनकी दूसरी जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया और उनकी घर वापसी की गई पीड़ितों की विदाई के लिए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सीहोर जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा उन्हें विदाई दी गई। दोपहर लगभग 1:10 पर जिले की कोरोना ड्यूटी में लगाई गई 108 वाहन एक ही परिवार के 4 लोगों को लेकर कॉलोनी चौराहा पहुंची साथ ही एक और मरीज क्योंकि अलीपुर का निवासी था और अहमदाबाद से आया था जिसके बाद उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उन्हें भी आज डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है ।प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
0 टिप्पणियाँ