सीहोर जिले के आष्टा में कोरोना के बीच हायर सेकंडरी परीक्षा के विद्यार्थियों शिक्षकों को ,देल्ही कॉलेज ने बाटे निःशुल्क मास्क
एसडीएम अंजू विश्वकर्मा ने की सराहना परीक्षा केंद्रों पर स्टाल लगा कर बाटे निःशुल्क मास्क,22 परीक्षा केंद्रों पर 3747 विद्यार्थी दे रहे परीक्षा।
-------------------------
संवाददाता
संज़य जोशी
आष्ट्रा
हायर सेकंडरी स्कूल की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई। कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक केन्द्र पर आइसोेलेशन रूम बनाया है।
वही हर बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग हुई, वही आष्टा के देल्ही कॉलेज संस्थान ने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टॉल लगाकर निःशुल्क मास्क वितरित कर थर्मल स्कैनिक के जरिये जांच की ।
वही इस दौरान परीक्षा देने आए सभी छात्रों को सेनिटाइजर से हाथ भी धुलवाए गए ।
इस मामले पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा विकासखंड के 22 परीक्षा केंद्रों पर पहली शिफ्ट में 3264 विद्यार्थी ,दूसरी शिफ्ट में 483 बच्चे हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा दे रहे है । दो शिफ्टों में हो रही परीक्षा में पहली शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी।
विभाग की और से मास्क की व्यवस्था भी की गई है,सोशल डिस्टेंस का पालन हो,विधायर्थी को खासी जुकाम ,बुखार होने उसके लिये अलग से एक कछ की व्यवस्था की गई है ।
शासन की सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है
वहीं इस दौरान केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंची आष्टा एसडीएम अंजू अरुण विश्वकर्मा ने दिल्ली कॉलेज की दी गई निःशुल्क व्यवस्थाओं को देखकर प्रशंसा की और कहा की अच्छा काम किया आप लोगों ने
देल्ही कॉलेज ने लगाए स्टोल, बाटे मास्क
0 टिप्पणियाँ