खातेगांव व सतवास की
महिला कोरोना संदिग्ध ,
------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
देवास/हरदा
रविवार को खातेगांव व सतवास से इलाज कराने हरदा जिला अस्पताल पहुंची दोनो महिलाओ को हरदा जिला प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपल लिए हैं!
हरदा सिविल सर्जन डॉ गिरीश रघुवंशी के मुताबिक रविवार को सतवास व खातेगांव से दो महिलाएं उनका इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल हरदा पहुंची थी, दोनों महिलाओं की जब जांच की तो वे सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित थी !दोनों महिला मरीजों में संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उनके सैंपल लिए गए हैं!
0 टिप्पणियाँ