------------------
       संवाददाता
     अनिल उपाध्याय 
      खातेगांव देवास

जनपद पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को बोर्ड परीक्षा के संबंध में एसडीएम संतोष तिवारी ने बैठक ली ,इसमें जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है !उनके संचालक प्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए,

 बैठक में एसडीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों के साथ-साथ सभी परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिग कर सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाए ,बैठक व्यवस्था के साथ ही पूरी परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा जाए, प्रतिदिन परीक्षा के पहले और बाद में बच्चों को सेनीटाइजर किया जाए, कर्मचारियों प्रश्न उत्तर पुस्तिका बाटने और वापस लेने के दौरान विशेष सावधानी रखें ,किसी भी बीमारी से पीड़ित कर्मचारी की 
की ड्यूटी केंद्रों पर नहीं लगाई लाएं हाल ही में खातेगांव तहसील में मिले कोरोना पांजिटिव मरीजों के कारण बनाए गए कंटेनमेंट जोन से आने वाले बच्चों की बैठक व्यवस्था अलग की जांए, बैठक में कन्या स्कूल के प्राचार्य मनीष यादव सहित सभी केंद्रों के प्रभारी मौजूद थे