संवाददाता
देवास
आनंद ठाकुर
देवास। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में किसानों की परेशानी कम नहीं हुई है। किसानों को अव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ रहा है। सोमवार को भी उपार्जन केंद्र की समस्या को लेकर इंदौर-भोपाल मार्ग पर जाम लगा था। इधर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल जाते समय यहां से गुजरे तो वे जाम देखकर यहीं रुक गए। उन्होंने किसानों से समस्या पूछी। किसानों ने उन्हें बताया कि ट्राली तौलने में भी पैसे मांगे जा रहे हैं। तुलाई का कार्य भी धीमी गति से हो रहा है। इस बीच एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई तो पूर्व मंत्री पटवारी स्वयं ही रास्ता खुलवाते हुए एंबुलेंस के आगे-आगे चले। इसके साथ ही एक ट्रैक्टर को भी उन्होंने चलाया चक्का जाम से हटाया गया गेहूं खरीदी केंद्र बोला सा मैं 132 133 तुलाई बंद करने को लेकर किसानों ने भोपाल हाईवे पर किया था जाम
0 टिप्पणियाँ