देवास
कोरोना संक्रमण के बीच 12वीं की परीक्षा प्रारंभ
संवाददाता आनंद ठाकुर
देवास। आज 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। पहला पेपर रसायन शास्त्र का है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी मास्क पहनकर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर भी उन्हें लाइन में लगाकर उनके हाथ सेनीटाइज किए गए। हैं स्कूलों के परिसरों को भो सेनिटाइज किया गया। परीक्षा केंद्रों पर मशीन से बच्चों के टेंपरेचर भी चेक किए गए। क्लास रूम में विद्यार्थियों को बिठाने की विशेष व्यवस्था शिक्षा विभाग ने किए है ब्रेंज को भी सेनीटाइजर कर दिया गया है कहीं विद्यार्थी के पेरेंट्स भी परीक्षा केंद्र तक अपने बच्चों को छोड़ने आए शिक्षा विभाग ने सभी जिला देवास परीक्षा केंद्र के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है
0 टिप्पणियाँ