विकलांगता कभी आड़े नहीं आई उनके ,संकट की घड़ी में पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभा रहे C.M.O. आनंदीलाल वर्मा,


---------------------------
अनिल उपाध्याय
  खातेगांव/

कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण उपजी संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व आदि विभागों के कोरोना योद्धा पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। ऐसी ही एक कोरोना वॉरियर है नगर परिषद खातेगांव के C.M.O. आनंदीलाल वर्मा सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गवा चुके श्री वर्मा विकलांग होने के बाद भी बखूबी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं !सीएमओ श्री वर्मा अपनी ड्यूटी को सर्वोपरि मानते,वे दुख की इस घड़ी में हर शख्स की मदद के लिए है तैयार,,
ऐसे बहुत कम अधिकारी देखने को मिलते हैं जो अपने कर्तव्य को सबसे ऊपर मानकर उनका निर्वहन करने में पीछे नहीं हटते हैं! ऐसे ही अधिकारियों में नगर पंचायत खातेगांव के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा पहचाने जाते जिन्होंने कोरोनावायरस महामारी के चलते अपनी ड्यूटी को सर्वोपरि माना है ! खातेगांव नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन साफ-सफाई सैनिटाइजर का छिड़काव गटरो में पाउडर एवं लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए वे स्वयं मौजूद रहते हैं !साथ ही ऑफिस का काम निपटाना तथा चेकपोस्ट एवं अन्य स्थानों की लगातार मानिट्ररिन करते नजर आते हे! अपने दायित्व का बड़ी ईमानदारी के साथ निभाते रहते हैं ऐसे अधिकारी को हम तहे दिल से सैल्यूट करते हैं !नगर में कोई भी असहाय निराश्रित भिकारी तथा ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई खाने पीने की व्यवस्था नहीं है उसके लिए प्रतिदिन भोजन के पैकेट तैयार कराकर नगर परिषद की टीम द्वारा चिन्हित लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं !सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति उन्हें समय-समय पर माक्स,हेण्ड गौल्ज सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाता है! तथा उनके कार्यों प्रतिदिन मानिटरिंग तथा उनके स्वास्थ्य के प्रति लगातार उन से चर्चा कर उन्हें कोरोना महामारी में एक योद्धा की तरह मैदान में डट कर इसका मुकाबला करने के लिए हौसला अफजाई भी करते नजर आते हैं
C.M.O.श्री वर्मा का कहना है कि एक लोकसेवक के रूप में यही वास्तविक कर्तव्य निभाने का समय है। इस समय निरंतर अपने क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आते हे! अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन कर सीएमओ वर्मा निश्चित रूप से एक अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।