हंण्डिया चेक पोस्ट पर कड़ी धूप में खड़े होकर ड्यूटी कर रहे जवानों को किया छाते का वितरण
------------------------
 अनिल उपाध्याय
  देवास/हरदा
इन्दौर-बैतूल हईवे पर दो जिले की सीमा को जोडने वाले नर्मदा नदी पर बने पुल के उस ओर हरदा जिले के हंण्डिया चेक पोस्ट नाके पर कोरोना संकट के चलते तैनात जवानो को छतरी वितरण की गई। कोरोना योध्याओ द्वारा दिन प्रतिदिन कड़ी धूप में खड़े होकर आसपास के क्षेत्रों से आने वाले वाहनो को रोककर पूछताछ करते हैं। अभी वर्तमान स्थिति में देखा जाय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा पहुचा है एसी कड़ी धूप ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानो को 
हंडिया चेक पोस्ट पर पुलिस स्टाफ को भारत पेट्रोलियम के तरफ से छाते वितरण किए गए जिसमें धूप से बचा जा सके।