संवाददाता / संजय नामदेव 

हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता की महती भूमिका है। जिला आयुष विभाग द्वारा  निरंतर कोरोना वायरस से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का  डोर टू डोर वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियों में त्रिकटु का चूर्ण संशमनी वटी एवं होम्योपैथिक औषधि में आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि जिले में 1 लाख 81 हज़ार से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया जा चुका है। शहरी क्षेत्र में 38हज़ार से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे 1 लाख 42 हज़ार से अधिक लोगों तक औषधि पहुंचाई जा चुकी है। इनमें नगर पालिका वृद्ध आश्रम पुलिस विभाग वन विभाग कृषि उपज मंडी आदि भी शामिल है। वितरण कार्य के लिए कुल 21 टीमों का गठन किया गया है ।आयुष विभाग की यह टीम औषधि वितरण के साथ साथ जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेल्फ सैनिटाइजेशन आदि के संबंध में जागरूक भी करती है। डॉ वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा प्रारंभ की गई जीवन अमृत योजना के अंतर्गत त्रिकूट काढ़े का निःशुल्क वितरण सभी को किया जाएगा। वितरण स्थानीय निकायों के माध्यम से होगा  वहीं त्रिकूट काढ़ा आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।