अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी
टक्कर, दुर्घटना में दो की मौत दो गंभीर,, खातेगांव के पास की घटना,
----------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
(9753414558)
--------------------------------
खातेगांव सतवास मार्ग पर मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ओर बाइक की भिड़ंत में बाइक पर सवार दो मासूम बच्चियो ने मोके पर ही दम तोड दिया! जबकी माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गये, दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 पर तैनात पायलेट दिपक विश्रनोई,ईएमटी विजेन्दसिह यादव मोके पर पहुचे ओर सभी को अस्पताल पहुचाया जहा दोनो बच्चियो को मृत घोषित कर दिया! जबकी गंभीर रूप से घायल दोनो पति पत्नी को 108 की मदद से पायलेट दिपक विश्रनोई एंव ईएमटी विजेन्दसिह यादव इन्दौर लेकर रवाना हुए,
बताया जाता हे की सतवास निवासी यूसिव पिता अयूब(32) उनकी पत्नी निरूबत (28) आयता (3) व आफिका(4) को बाइक से लेकर हरदा से अपने गांव सतवास जा रहे थे,उसी दौराण निर्मल सदन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी टक्कर मार कर वाहन चालक वाहन वहां से भगा ले गया दुर्घटना में दोनों मासूम बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के इंदौर रेफर किया गया है! पुलिस ने दुर्घटना के बाद ही वाहन को पकड़ने के लिए सभी दूर नाकेबंदी की है! और वाहन की तलाश की जा रही है!
0 टिप्पणियाँ