,कमल को आमलातास मे आईसोलेशन वार्ड में किया एडमिट ,प्रशासन नहीं लेगा कोई रिक्स रेड जोन में है देवास जिला,
--------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
खातेगांव तहसील के ग्राम मुरझाल के कमल पिता रामकिशन (27) को आमलातास मे आइसोलेशन वार्ड मे मंगलवार को भर्ती कर दिया गया है !!कमल की जांच कर उसके सैंपल भेजे गए हैं ! जिसकी जांच रिपोर्ट आने में कुछ दिन लग सकते हैं !तब तक कमल वहीं पर एडमिट रह कर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा !सोमवार को कमल को सांस लेने में तकलीफ आने के बाद खातेगांव से देवास रेफर किया गया था! रात भर उसे जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रखा गया !मंगलवार सुबह उसे आमला तास के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया! कमल को अभी भी सांस लेने में परेशानी आ रही है
0 टिप्पणियाँ