----------------------
 अनिल उपाध्याय
  खातेगांव/
कन्नौद के बाई जगबाडा मे गेंहू काटने बेतुल से आये करीब 20 मजदूर पिछले एक माह से फंसे हुए थे , जिन्हे गांव के मन्नू गोयल , कन्हैया सोलंकी, राजेश राठौर, डाक्टर गोपाल गोयल , मुकेश मालवीय , सरपंच तुलसीराम भुसारिया ने इन मजदूरो को बैतुल भेजने के लिए SDM के सी परते , जप CEO परभापशु कुमार सिह से अनुरोध किया था , जिस पर मंगलवार को कलेक्टर श्रीकान्त पांडेय के निर्देश पर बेतुल रवाना किया , जाने के पहले उनकी स्वास्थ विभाग ने जाच की तथा सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर, ग्रामीणो ने उन्हे रास्ते के लिए नाश्ते के पैकेट भी दिए ।
ग्रामीणो ने इस सहयोग के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।