नाले में अचानक आए नहर के पानी से  रास्ते पर लगे पोल में फसने से एक भेंस की मोंत

ग्राम वासियों ने की पुलिया बनाने की मांग


संवाददाता/ संजय नामदेव 

खिरकिया। ग्राम पंचायत आमासेल के नाले में अचानक आए नहर के पानी के कारण रास्ते पर लगे पोल में फसने से एक भेंस की मोंत हो गई।
किसान सुरेश गंगाराम निवासी अमासेल की भेंस रास्ते पर लगे पोल में अचानक डूबने से उसकी मौत हो गई। किसान सुरेश गंगाराम ने बताया कि मेरी रोजी रोटी का सहारा थी । ग्राम वासियों ने बताया की रास्ते पर पुल नहीं बनने के कारण कई बार दुर्घटना चुकी है। बारिश के मौसम में इससे भी अधिक खराब स्थिती रहती हैं। रास्ते से आने जाने वाले स्कूली  बच्चे व ग्राम वासियों  जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।