संवाददाता संजय नामदेव
खिरकिया। पीथमपुर से आए 3 मजदूरों को उनके घरो मे ही होम क्वॉरेंटाइन किया गया। ज्ञात हो टेमलावाड़ी निवासी अखिलेश पिता आशाराम देवड़ा छोटे लाल पिता हिरालाल सोजवैध पिता शंकरलाल जो कि पीथमपुर से आय थे जिन्हे राजस्व पूलिस अधिकारी ने 14 दिन का होम क्वारन्टाइन किया गया। अधिकारियों द्वारा कानपुरा मैं बने चेक पोस्ट का निरीक्षण के दौरान सूचना मिलने पर ग्राम टेमलावाड़ी पहुंचे। जहा 4 मजदूरों का पीथमपुर से आना बताया जिन्हें उनके घरो मे ही होम क्वारन्टाइन कर 14 दिन की हिदायत दी गई। इस दौरान तहसीलदार अलका एक्का नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल एस आई अविनाश पारदी एसआई मनीष चौधरी रोहित सरेयाम मोजूद थे।
0 टिप्पणियाँ