नेमावर मे ईद के अवसर पर मुस्लिम समाज ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान,
-------------------------------------------
   
 संवाददाता
                              सुनिल जेन          
                                   (नेमावर
------------------------------------------
ईद का पर्व नेमावर सहित आसपास के गावो मे मुस्लिम भाईयो व्दारा प्रेम भाई चारा,सादगी के साथ मनाया गया,
ईद के अवसर पेहली बार येसा हुआ जब लांक डाउन का पालन करते हुए मुस्लिम भाइयो ने अपने -अपने घरो मे रह कर ईद की नमाज अदा की ,वही ईद के मोके पर सभी कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया,बस्ती नगर व सभी लोगों की ओर से कोरोना वायरस के लिए सभी लोगों ने दुआएं की यह कोरोना हमारी बस्ती से हमारे मुल्क से पूरी दुनिया से दफा हो जाए ईद की नवाज में इसके लिए भी दुआए की गई ताकी हमारा भारत सकून से रह सके, यह बात हाफिज लईक अहमद नूरी ने ईद के दौरान कही , सोसल डिस्टेंशन के साथ ईद की नमाज अदा की वही दोनों हाथ जोड़ कर दी ईद की मुबारकबाद दी इस अवसर पर मुस्लिम समाज नूरी मस्जिद में हाफिज लईक अहमद नूरी की अगवाही में सदर रहीस ख़ाँ , नावव शेख, लाल खां ,हाजी गफूर खां, अजगर भाई , शव्वीर खां, सलामत खां, अमीर खान , सहित समाजन की उपस्थिति में कोरोना वारियर्स योध्दाओं नगर परिषद के सीएमओ अनिल जोशो , नायव तहसीलदार चन्द्र शेखर परमार खातेगांव, थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर परिहार, पटवारी राय सिंह देवड़ा ,डॉ दीपेंद्र सोलंकी, एस आई चिंतामन चौहान तथा सभी पुलिस कर्मियों के साथ नगर के मीडिया प्रमुख आशीष दुवे , सुनील जैन , राजा ताम्रकार गोपाल अग्रवाल, संतोष शर्मा , विष्णु अग्रवाल, सहित सभी मीडिया साथियों का पुप्पहार पहनाया जाकर पुप्प वर्षा कर मुस्लिम भाइयो ने भावभीना स्वागत किया तथा शासन 
प्रशासन का आभार माना ।
-------------------