-------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
शहर के जामा मस्जिद ईमाम हबीबूर रहमान साहब व मोहम्मदी मस्जिद ईमाम मो. इखलाश साहब ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर ही नमाज अदा करें। मस्जिद में 5 लोगों से ज्यादा लोग ना जाएं। लोगों से अपील की गई है कि वे गरीबों में पैसा और कपड़ा बांटें, सौहार्द और अमन बनाए रखें। इस बार पुरे विश्व में फैली कोरोना महामारी में रमजान का पवित्र महीना आया हे, ऊपर से तप्ती गर्मी लोगो को बेहाल कर रही हे ऐसे में मुस्लिम समाज ने तप्ती गर्मी में रमजान के पुरे महीने के रोजे रख कर अपने अपने घरो में रहकर इबादत की, इसी पाक महीने में लोगो अपनी जान मॉल का सदका, फ़ित्रा निकालते हे और जरुरत मंद लोगो को बाटते हे,मुस्लिम विकास परिषद के लोगो ने भी समाज से अपील की हे की इस बार लोग ईद के लिए नई सामग्री कपडे,जूते,चप्पल न ख़रीदे बल्कि उन्ही पैसो से लोगो की मदद करे, सभी ज्यादा से ज्यादा सदका फ़ित्रा निकले और जरुरतमंद लोगो तक पहुचये, जरूरतमंद लोग किसी भी समाज के हो सभी में बराबर बराबर पहुचाये,
0 टिप्पणियाँ