शर्त मंजूर हो तो सैलून और ब्यूटी पार्लर की दुकान खोले:एसडीएम सन्तोष तिवारी
---------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
लॉक डाउन के कारण सेलून एवं ब्यूटी पार्लर की दुकान बंद हे! सैलून व्यवसाय से जुड़े लोगों ने गत दिनों प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम आर्थिक मदद एवं दुकाने खोलने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था l कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए हेयर कटिंग सलून एवं पार्लर के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं, बुखार,जुकाम,खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों को दुकान मे प्रवेश निषेध रहेगा।हैंड सैनिटाइजर की दुकान के प्रवेश द्वार पर उपलब्धता एवं उसका उपयोग किया जाना होगा।सभी केस शिल्पी ओं एवं स्टाफ के लिए फेस मास्क हैंड कवर का उपयोग हर समय अनिवार्य होगा।प्रत्येक ग्राहक के लिए प्रथक से डिस्पोजल, तोलिया ,पेपर उपयोग में लाया जाएगा।सभी दुकानदारो को ओजारो एवं उपकरणों कोह एक बार उपयोग करने के उपरांत तुरंत सैनिटाइजर करना अनिवार्य होगा । प्रत्येक हेयरकट के उपरांत स्टाफ को अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा । सभी का मनेरिया फर्स्ट लिफ्ट लागू सीढ़ियां एवं हेंडरेल्स का डिस्टेंशन किया जाना अनिवार्य होगा।इन नियम शर्तों का पालन करने पर हेयर सैलून की दुकानें एवं ब्यूटी पार्लर का संचालन संभव हो सकेगा।उक्त बात खातेगांव थाना परिसर में खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी ने नगर के सभी सैलून एवं ब्यूटी पार्लर दुकान के संचालकों से चर्चा करते हुए सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि इन नियम कानून और आदेश जो शासन ने जारी किए हैं ,उनका पालन करना होगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान का संचालन किया जाएगा l शाम 6 बजे के बाद यदि दुकान खुली मिली तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी एवं खातेगांव नगर में आसपास ग्रामीण अंचल में जहां भी सैलून दुकान एवं ब्यूटी पार्लर का संचालन किया जाएगा वहां पर हमारे द्वारा समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा।यदि उस समय शासन के निर्देश का पालन नहीं दिखा दो तुरंत अर्थदंड से दंडित किया जाएगा l दो बार अर्थदंड और तीसरी बार में दुकान सील । इस अवसर पर तहसीलदार राधा महंत, सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया, पटवारी आशीष उपाध्याय सहित पुलिस स्टाफ एवं पत्रकार गण सहित नगर के सलून दुकान संचालक उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ