--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/नेमावर 
नेमावर स्थित कब्रिस्तान मे बड के पेड़ से एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर मौत को गले लगाने का मामला प्रकाश में आया है,! पुलिस नेमावर ने शव पंचनामा तैयार कर शव पीएम के लिए खातेगांव अस्पताल भिजवाया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है!पुलिस ने मृतक के भाई की सूचना पर मामले में मर्ग कायम किया है !

नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने पञकारो को बताया की नफ्फार उर्फ गपी पिता धोसे मंसुरी जाति मुसलमान ( 50 )साल नेमावर वार्ड क्र.11 ने थाने पहुचकर बताया की रविवार को मैं घर पर था! तभी मुझे करीबन दिन के 02.00 बजे इरसाद ने फोन से बताया कि आपके भाई शफी खाँ ने कबिस्तान में बह के पेड पर फासी लगा ली है तो मैं कबिस्तान में बड़ के पेड के पास पहचा जहा भीड लगी हुई थी मैने देखा मेरे भाई शफी ने उन्ही की लुगी से बड के पेड़ की डाल में फासी का फंदा बनाकर फासी लगा ली थी। मेरे भाई को हमने नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल नेमावर लेकर गये जहा पर मेरे भाई को मृत घोषीत कर दिया फिर मेरे भाई का पीपम कराने के लिये उसका लडका आशीक व अन्य लोग सरकारी अस्पताल खातेगांव गये है। मेरा भाई का मानसिक संतुलन ठीक नही था! भाई की मृत्यु फासी लगाने से हुई है। मर्ग की जांच सहायक उपनिरीक्षक आरजे शर्मा कर रहे हे!