संवाददाता/ संजय नामदेव 

खिरकिया। नियम तोड़ा तो अब कानून करेगा कार्रवाई। बेवजह घूमने वाले लोगों की पुलिस अब जमकर खबर ले रही है। शहर में लॉकडाउन में सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। वाहनों को रोककर चलानी  कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एसडीओपी राजेश सुल्या ओर थाना प्रभारी के नेतृत्व में जांच अभियान चल रहा है।
बंदना चौराहा पास और दूसरे वाहनों से सड़क पर सैर-सपाटा करने के लिए निकलने वाले और अपना मतलब निकालने के लिए प्रशासन को बरगलाने वालों के खिलाफ अब पुलिस कड़ा रुख अख्तियार कर चुकी है। दनादन वाहन जब्त किए जा रहे हैं। चालान काटे जा रहे हैं और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस प्रशासन की सख्त कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस सड़क पर सख्त हो गई है। लॉकडाउन की तिथि अगले 17 मई तक बढ़ने के साथ नियम भी काफी सख्त कर दिए गए हैं, ताकि उल्लंघन करने वालों पर ठोस कार्रवाई कर लॉकडाउन का पालन कराया जाए। छीपाबड़ पुलिस द्वारा दिन रविवार को
वाहन चेकिंग की गई वाहन चेकिंग के दौरान 10 दोपहिया वाहनों पर चालान कार्रवाई कर 2500 शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल एस आई मनीष चौधरी एस आई अविनाश पारधी मोजूद थे।