शावक का मांस पकाते दो धराए वन परिक्षेत्र मकड़ाई की टीम ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा

मामला ग्राम चारवा के जादवपुर गांव का

संवाददाता संजय नामदेव 

हरदा खिरकिया। वन परिक्षेत्र मकड़ाई के अंतर्गत सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला ग्राम चारवा पहुंचा जहां ग्राम चारवा में खेत मालिक सुरेश बागेला के खेत में बने मकान पर वन विभाग के दल द्वारा दबिश देकर कार्रवाई की गई। जिसमें मौके पर दो लोग कमल सिंह पिता केड़े उम्र 28 वर्ष एवं कालू पिता रिंगा उम्र 35 वर्ष मिले जो भैंसदैही तहसील के देसरी गांव के रहने वाले हैं दोनों सुरेश के खेत पर मूंग की फसल में पानी देने का कार्य करते थे दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि रात में शावक को कुत्ते ने घायल किया था जिसके बाद आरोपियों द्वारा घायल हुए शावक को उठा कर लाया गया जिसके बाद दोनों आरोपियों द्वारा शावक को काटकर के मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 की 2.9.39.50.51 के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को खिरकिया न्यायालय में पेश कर जिला हरदा जेल भेजा गया वन विभाग के दल में वन परिक्षेत्र मकड़ाई अधिकारी के एल मंडलेकर प्रोविजनल रेंजर शीतल काछावे डिप्टी रेंजर श्याम लाल कुशवाहा रेंजर शरीफ खान डिप्टी रेंजर राजेंद्र दुबे वनरक्षक राहुल सोलंकी वनरक्षक कुलदीप प्रजापति मौजूद थे।