---------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव:
कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के चलते शासन प्रशासन द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन वितरण योजना का शुभारंभ किया । खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत साक्ट्या के ग्राम नयापुरा में एसडीएम संतोष तिवारी तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती जनपद सीईओ टीना पवार, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार सीएमओ आनंदी लाल वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ,सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तिवारी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष रामसिंह यादव,सहित. बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थिती मैं विधायक आशीष शर्मा ने किया इस दौरान पात्र हितग्राहियों को योजना में गरीबों को निशुल्क राशन का वितरण किया गया l एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि प्रति परिवार को सदस्य संख्या के आधार पर प्रति सदस्य 5 किलो चावल प्रतिमाह की पात्रता होगी महा अप्रैल एवं मई 2020 का वितरण किया जा रहा है । निशुल्क राशन वितरण व्यवस्था में सोशल डिस्टेंस एवं सुरक्षा उपायों का पालन सभी करे, खातेगाव क्षेत्र मे 26782 कार्ड धारी परिवार है ।
प्रति परिवार को सदस्य संख्या के आधार पर प्रति सदस्य 4 किलो गेहूं तथा 1 किलो चावल की पात्रता होगी अनुविभाग खातेगांव में कुल परिवार संख्या 1601 एवं सदस्य संख्या 6400 को वितरण किया जाना है । गेहूं 256 क्विंटल तथा चावल 64 क्विंटल कुल खाद्यान्न 320 क्विंटल वितरण किया जाना है । निशुल्क राशन वितरण व्यवस्था में सोशल डिस्टेंस एवं सुरक्षा उपायों का पालन करना है उक्त आवंटन केवल लाक डाउन के प्रभाव से राहत देने हेतु आकस्मिक रूप से मात्र 1 माह के लिए जारी किया गया है । एवं इसके आधार पर भविष्य में पात्रता निरंतर रखने का दावा स्वीकार नहीं होगा इस योजना में परिवार जिनमें बीपीएल कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पेंशनर, भवन एवं अन्य संनिर्माण, कर्मकार मंडल का पंजीकृत चालक, परिचालक एवं अन्य योजना के हितग्राही सम्मिलित हैं