---------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/ कन्नोद
रविवार को भी नगर के नागरिको ने कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिस वाले प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी , राजस्व टीम तथा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी गणो का नगर पंचायत चौराहा, मदार छल्ला, राजबाडा चोक , महात्मा गांधी मार्ग , तथा बस स्टेंड तक जगह-जगह पुष्प वर्षा व सेनेटाइजर से छिड़काव कर स्वागत किया , इस अवसर पर ASP नीरज चौरसिया, SDO लाक के सी परते , SDOP ब्रजेश सिह कुशवाह , टी आई जयराम चौहान , जनपद पंचायत CEO परभानशु कुमार सिह , BMO विवेक अहिरवार ,नगर पंचायत CMO राजेश मिश्रा आदि साथ थे , बस स्टेंड पर कवि रमेश जोशी ने कोरोना से जग लडने के ऊपर अपनी कविता सुनाई ,बस स्टेंड पर समापन हुआ , इस दोरान ड्रोन कैमरा से नजर भी रखी जा रही थी ।