संवाददाता
सोमेश उपाध्याय बांगली


हाटपीपल्या :- सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद् हाटपीपल्या क्षेत्र के तत्वावधान में अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के पावन पुनीत अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत् सोशल डिस्टेंसिंग रखकर राज राजेश्वर भगवान परशुराम जी की सांकेतिक आरती पूजन का कार्यक्रम नगर के सुप्रसिद्ध भगवान नृर्सिंह मंदिर पर रखा गया ! जिसमें नगर के कुछ विप्र जनों की उपस्थित में और एक दूसरे को परशुराम जयंती की बधाई देकर भगवान परशुराम जी की महाआरती व पूजन किया गया ! साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया ! एवं भगवान परशुराम जी से प्रार्थना की गई कि वैश्विक महामारी कोरोना का नाश कर समूचे विश्व में सुख, शांति, समृद्धि का वास स्थापित कर प्राणी मात्र को रोग रहित आशीष प्रदान करें ! उक्त अवसर पर पं.बंशीधर जी चौधरी, पं.मनोज जी जोशी, पं.रामेश्वर जी व्यास, पं.तेजकुमार जी शर्मा, युवा अध्यक्ष पंडित आर्य भूषण शर्मा, पं.कमलेश जी शर्मा, पं.चेतन जी शर्मा, पं.कुंदन जी शर्मा, पं.शुभम जी शर्मा सेंधव पटेल समाज से कांग्रेस नेता अशोक जी पटेल, स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ रामेश्वर जी सोनी एवं नृर्सिंह मंदिर पुजारी विष्णुदास जी वैष्णव आदि उपस्थित थे !